खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में 2019 में राज्य सरकार द्वारा गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित होने के बावजूद भी अभी तक गौशाला निर्माण न होने पर कांग्रेस के महामंत्री ने सवाल खड़े किए है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी रविवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि देश की भाजपा सरकार ने जहां गौरक्षा कानून बनाकर उसका जमकर ढिंढोरा पीटा है. लेकिन धरातल पर गौरक्षा को लेकर कतई भी भाजपा संजीदा नहीं है. उन्होंने कहा कि खटीमा में जहां 2019 को भाजपा सरकार द्वारा गौशाला निर्माण को लेकर भूमि का आवंटन किया गया था, लेकिन आज तक खटीमा में गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके चलते खटीमा क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं सड़क पर घूम रहे हैं और उनकी मौतें हो रही है.