उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप - Congress party

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी रविवार को खटीमा में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया.

etv bharat
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी

By

Published : Sep 20, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 7:06 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में 2019 में राज्य सरकार द्वारा गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित होने के बावजूद भी अभी तक गौशाला निर्माण न होने पर कांग्रेस के महामंत्री ने सवाल खड़े किए है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया है.

गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी रविवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि देश की भाजपा सरकार ने जहां गौरक्षा कानून बनाकर उसका जमकर ढिंढोरा पीटा है. लेकिन धरातल पर गौरक्षा को लेकर कतई भी भाजपा संजीदा नहीं है. उन्होंने कहा कि खटीमा में जहां 2019 को भाजपा सरकार द्वारा गौशाला निर्माण को लेकर भूमि का आवंटन किया गया था, लेकिन आज तक खटीमा में गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके चलते खटीमा क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं सड़क पर घूम रहे हैं और उनकी मौतें हो रही है.

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी पर बनाया अनैतिक कार्य का दबाव, मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि गौवंशीय पशुओं से टकराकर आमजन भी घायल हो रहे हैं. इसलिए कांग्रेस यह पूछना चाहती है कि 2019 में गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित होने के बावजूद भी अभी तक आखिर क्यों खटीमा में गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अगर गौरक्षा को संजीदा नहीं है, तो आखिर गौरक्षा को लेकर भाजपा के द्वारा ढिंढोरा क्यों पीटा जाता है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details