उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान - farm laws protest kashipur us nagar

किसान कानूनों के खिलाफ काशीपुर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई. किसानों का कहना है कि सरकार ने जो कृषि कानून पास किया है, उसे तत्काल वापस लेना चाहिए. साथ ही किसानों की राय लेकर संशोधित करना चाहिए.

congress on farm laws kashipur us nagar
किसान कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा.

By

Published : Oct 12, 2020, 8:40 AM IST

काशीपुर:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आदेश पर पूरे प्रदेश में किसान कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई. काशीपुर में भी इस अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान की शुरूआत मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी, हरियावाला चौक से की गई.

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान.

काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिया वाला चौक पर एकत्रित हुए . एकत्रित हरिया बाला चौक, बसई मजरा, इस्लामनगर व ग्राम गंगापुर क्षेत्र के किसानों ने घर-घर जाकर कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया. काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानूनों के खिलाफ अधिक से अधिक व्यक्तियों से हस्ताक्षर करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में सैन्य अधिकारियों का हाउस टैक्स माफ, भूतपूर्व सैनिकों ने CM त्रिवेंद्र का जताया आभार

उन्होंने कहा कि जनता से हस्ताक्षर कराकर कांग्रेस राष्ट्रपति को प्रस्ताव पेश करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के विरुद्ध जो अध्यादेश पास किया है, उसे तत्काल वापस लेना चाहिए. साथ ही किसानों की राय लेकर संशोधित करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details