खटीमाः उत्तराखंड कांग्रेस खटीमा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का भव्य समापन का जवाब खटीमा में विशाल एससी-एसटी सम्मेलन से देने जा रही है. कांग्रेस के एससी-एसटी सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.
उत्तराखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस भाजपा की रैलियों का जवाब देने की तैयारियों में जुट गई है. खटीमा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली के समापन पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसका जवाब देने और मुख्यमंत्री को उन्हीं की विधानसभा में घेरने के लिए कांग्रेस 10 जनवरी को एससी-एसटी सम्मेलन करने जा रही है. एससी-एसटी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को खटीमा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एससी-एसटी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.