उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP की विजय संकल्प यात्रा के जवाब में कांग्रेस करेगी SC-ST सम्मेलन, 10 जनवरी को खटीमा में आयोजन

कांग्रेस ने 10 जनवरी को खटीमा में एससी-एसटी सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस एससी-एसटी सम्मेलन के जरिए भाजपा के विजय संकल्प रैली का जवाब देने की कोशिश करेगी.

khatima
खटीमा

By

Published : Jan 5, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:16 PM IST

खटीमाः उत्तराखंड कांग्रेस खटीमा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का भव्य समापन का जवाब खटीमा में विशाल एससी-एसटी सम्मेलन से देने जा रही है. कांग्रेस के एससी-एसटी सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.

उत्तराखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस भाजपा की रैलियों का जवाब देने की तैयारियों में जुट गई है. खटीमा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली के समापन पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसका जवाब देने और मुख्यमंत्री को उन्हीं की विधानसभा में घेरने के लिए कांग्रेस 10 जनवरी को एससी-एसटी सम्मेलन करने जा रही है. एससी-एसटी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को खटीमा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एससी-एसटी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.

BJP की विजय संकल्प यात्रा के जवाब में कांग्रेस करेगी SC-ST सम्मेलन

ये भी पढ़ेंःCIC की नियुक्ति पर कांग्रेस को आपत्ति, प्रीतम सिंह ने लगाया संसदीय परंपरा रौंदने का आरोप

वहीं, मीडिया से बात करते हुए भुवन कापड़ी ने बताया कि कांग्रेस 10 जनवरी को खटीमा में एससी-एसटी सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता प्रतिभाग करेंगे.

Last Updated : Jan 5, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details