रुद्रपुर: उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान चाहे लाख दावे कर ले की पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है, लेकिन पार्टी का अंदरूनी झगड़ा किसी न किसी रूप में बाहर आ जाती है और मीडिया की सुर्खिया बन ही जाता है. ऐसे ही एक विवाद कांग्रेस नेताओं के बीच रुद्रपुर में चल रहा है, जहां पार्टी ने नेता ही एक दूसरे को खुले मंच पर ललकार रहे हैं. सारा विवाद रुद्रपुर के नए शहर अध्यक्ष सीपी शर्मा के ताजपोशी के बाद शुरू हुआ.
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने सीपी शर्मा को रुद्रपुर का नया शहर अध्यक्ष बनाया है, जो पार्टी के कुछ लोगों की पच नहीं रहा है. पूर्व मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले का विरोध करते हुए सीपी शर्मा का विरोध किया, जिसके बाद से ही दोनों नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ को जवाब देने के लिए आज तीन अप्रैल को रुद्रपुर शहर के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने प्रेस वार्ता की.
पढ़ें-Defamation case : राहुल को मिली बेल, ट्वीट किया-'लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सत्य मेरा अस्त्र, सत्य ही आसरा'