उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं में फिर से छिड़ी जुबानी जंग, रुद्रपुर शहर अध्यक्ष ने विधायक बेहड़ को दी नसीहत - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

इन कांग्रेस उधमसिंह नहर जिले में किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और रुद्रपुर के नए शहर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच तलवारें खिंची हुईं हैं. एक तरफ जहां तिलक राज बेहड़ सीपी शर्मा की ताजपोशी की विरोध कर रहे हैं. वहीं सीपी शर्मा ने साफ किया है कि बेहड़ अपनी विधानसभा किच्छा तक ही सीमित रहें और रुद्रपुर में हस्तक्षेप न करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 7:50 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान चाहे लाख दावे कर ले की पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है, लेकिन पार्टी का अंदरूनी झगड़ा किसी न किसी रूप में बाहर आ जाती है और मीडिया की सुर्खिया बन ही जाता है. ऐसे ही एक विवाद कांग्रेस नेताओं के बीच रुद्रपुर में चल रहा है, जहां पार्टी ने नेता ही एक दूसरे को खुले मंच पर ललकार रहे हैं. सारा विवाद रुद्रपुर के नए शहर अध्यक्ष सीपी शर्मा के ताजपोशी के बाद शुरू हुआ.

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने सीपी शर्मा को रुद्रपुर का नया शहर अध्यक्ष बनाया है, जो पार्टी के कुछ लोगों की पच नहीं रहा है. पूर्व मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले का विरोध करते हुए सीपी शर्मा का विरोध किया, जिसके बाद से ही दोनों नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ को जवाब देने के लिए आज तीन अप्रैल को रुद्रपुर शहर के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने प्रेस वार्ता की.
पढ़ें-Defamation case : राहुल को मिली बेल, ट्वीट किया-'लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सत्य मेरा अस्त्र, सत्य ही आसरा'

इस दौरान सीपी शर्मा ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. सीपी शर्मा ने कहा कि पूर्व शहर अध्यक्ष ने रुद्रपुर में कांग्रेस को डूबने का काम किया है. उनके कार्यकाल में उनके कांग्रेस यहां पर 8 चुनाव हारी है.

सीपी शर्मा का कहना है कि अब जब केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है, तो कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी है. उन्होंने पूर्व मंत्री और किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी विधानसभा किच्छा को संभालें. जिले में कई अन्य कांग्रेसी विधायक भी हैं, लेकिन वह रुद्रपुर में हस्तक्षेप नहीं करते हैं.

सीपी शर्मा ने तिलक राज बेहड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी विधानसभा किच्छा में कांग्रेसी कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. तिलक राज बेहड़ किच्छा जैसे ही हालात रुद्रपुर में करना चाहते हैं. उन्होंने सभी कांग्रेसियों से अपील की है कि वे एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details