खटीमा: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार पर बीडीसी मेंबरों की खरीद-फरोख्त आरोपों का कांग्रेस ने विरोध किया है. विरोध स्वरुप कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रमुख समर्थित उम्मीदवार रंजीत नामधारी ने दस बीडीसी मेंबरों के साथ मिलकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया.
गौरतलब है कि बीते रोज खटीमा में बीजेपी द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर कांग्रेस पर बीटीसी मेंबरों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया था. बीजेपी ने मामले में जांच की मांग भी उठाई थी. इस कड़ी में खटीमा कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के आरोपों पर मुखर होकर बीडीसी मेंबरों के साथ तहसील पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया.