उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे' - बीजेपी

बीजेपी ने कांग्रेस पर बीडीसी मेंबरों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख समर्थित उम्मीदवार रंजीत नामधारी ने 10 बीडीसी मेंबरों को साथ लेकर बीजेपी के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया. कहा- बीजेपी के आरोप निराधार हैं.

बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस ने दिया जवाब

By

Published : Oct 26, 2019, 7:38 PM IST

खटीमा: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस समर्थित ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार पर बीडीसी मेंबरों की खरीद-फरोख्त आरोपों का कांग्रेस ने विरोध किया है. विरोध स्वरुप कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रमुख समर्थित उम्मीदवार रंजीत नामधारी ने दस बीडीसी मेंबरों के साथ मिलकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया.

बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस ने दिया जवाब


गौरतलब है कि बीते रोज खटीमा में बीजेपी द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर कांग्रेस पर बीटीसी मेंबरों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया था. बीजेपी ने मामले में जांच की मांग भी उठाई थी. इस कड़ी में खटीमा कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के आरोपों पर मुखर होकर बीडीसी मेंबरों के साथ तहसील पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया.

पढ़ेंः दून के नए वार्डो में व्यवसायिक कर वसूलने की तैयारी, नागरिकों ने दर्ज कराई आपत्ति

रंजीत सिंह नामधारी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में संभावित हार की वजह से बीजेपी इस तरह के गलत आरोप लगा रही है. नामधारी ने कहा कि सभी बीडीसी मेंबरों ने विकास को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन करने का फैसला लिया है. सभी बीडीसी प्रत्याशी अपने-अपने घरों में हैं. वही कांग्रेस पार्टी को सभी 40 बीडीसी मेंबरों का समर्थन मिल रहा है. इसलिए भाजपा खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details