गदरपुरः लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते कीमतों को लेकर गदरपुर क्षेत्र में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया.
देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते कीमतों से आम जनता के जेब पर असर पड़ना शुरू हो गया है, जिससे आम जनता परेशान है. वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
बैलगाड़ी पर कांग्रेस का प्रदर्शन. इसी के चलते मंगलवार को दिनेशपुर में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में एक बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल लेकर और महिला कांग्रेसियों ने रसोई गैस सिलेंडर लेकर मुख्य सड़क पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सुभाष चौक पर पहुंचकर मोदी सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःABVP ने की परीक्षा फीस जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग, कुलपति का पुतला फूंका
इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के कीमतों को बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे आम जनता पूरी तरह त्रस्त है और कांग्रेस पार्टी देश का मुख्य विपक्षी दल होने के नाते जनता के परेशानियों को समझते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता की परेशानियों को नहीं समझेगी तो आने वाले समय में जनता जनार्दन मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी.