खटीमा/रुद्रपुर/काशीपुर:कोरोना की दूसरी लहर के आगे स्वास्थ्य विभाग दम तोड़ चुकी है. प्रदेश न सिर्फ मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बल्कि मृत्यु दर में काफी इजाफा हो रहा है. ऐसे में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया.
उधमसिंह नगर जिले में 593 नए मरीज मिले खटीमा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
गुरुवार को खटीमा में सरकारी अस्पताल के गेट पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कापड़ी ने खटीमा नागरिक चिकित्सालय को 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि खटीमा अस्पताल में आईसीयू उपकरण आए हुए है, जिनका इस्तेमाल करते हुए खटीमा में आईसीयू वॉर्ड शुरू किया जाए.
पढ़ें- गुरुवार को मिले 7127 नए केस, 122 मरीजों ने तोड़ा दम, 5,748 हुए स्वस्थ
उधमसिंह नगर जिले में 593 नए मरीज मिले
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है. गुरुवार को जिले में 593 नए मरीज मिले है. वहीं 8 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. आठ में से दो मरीजों की मौत जिला अस्पताल में हुई है, जबकि छह संक्रमित की मौत निजी हॉस्पिटलों में हुई है.
गुरुवार को जिले में सबसे ज्यादा काशीपुर में 126 मरीज मिले है. वहीं रुद्रपुर में 61, खटीमा 67, सितारगंज में 46 , किच्छा में 49, गदरपुर में 54, बाजपुर में 49, जबकि जसपुर में 51 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अभीतक 5939 एक्टिव केस है.
काशीपुर: 18+ के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभांरभ
गुरुवार को काशीपुर में 18+ के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभांरभ किया. वैक्सीनेशन सेंटर का उद्धाघटन काशीपुर महापौर ऊषा चौधरी व राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा ने रिबन काटकर किया.
काशीपुर में 18+ के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभांरभ उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे मिशन हौसला के तहत अब तक उधम सिंह नगर पुलिस 150 कोविड मरीजों को घरों तक प्राण वायु दे चुकी है. इसके अलावा कई गम्भीर मरीजों को असपतालो में भर्ती और कई मरीजो को प्लाज्मा डोनेट कर चुकि है. यही नहीं साढ़े तीन सौ से अधिक परिवारों को राशन मुहैया करा चुकी है.
उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला