खटीमा: क्षेत्र की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बदहाल सड़कों को जल्द सही न किये जाने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
वहीं, जिला के सीमांत क्षेत्र खटीमा विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी ऑफिस परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन. इस मौके पर भुवन कापड़ी ने कहा कि इलाके के अधिकतर संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो चुके हैं. ऐसे में इन सड़कों की बदहाली को लेकर आमजन परेशान है. वहीं, स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी भी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:'कमांडो 3' के सीन पर फिर मचा बवाल, पहलवानों ने की पीएम से यह मांग
कापड़ी ने कहा कि बीते दिनों सड़क में हुए गड्ढों में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर काल के गाल में समा चुके हैं. लेकिन शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. वहीं, खस्ताहाल सड़कों को लेकर विभाग और सरकार को जगाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर जल्द ही लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की मरम्मत नहीं करता तो आने वाले दिनों में लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.