काशीपुर:उत्तराखंड सरकार ने आधी सवारियों के साथ रोडवेज बसें चलाने का फैसला लिया है. इसीलिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ा दिया है. इसका कांग्रेस ने विरोध किया है. काशीपुर में सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया.
उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक वाहनों के संचालन को अनुमति दे दी है. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बसों में 50 प्रतिशत सवारी बैठाने ही मंजूरी मिली है. इसके चलते सरकार ने बसों का किराया दोगुना बढ़ा दिया है. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. इस दौरान कांग्रेस ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा का पुतला भी फूंका.