रुद्रपुर: एक ओर जहां सरकार जनपद भर में अपने 100 दिन पूरे होने पर लाभार्थी सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है, वहीं ट्रांजिट कैंप में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरसात के कारण जलमग्न सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया.
रुद्रपुर के शिव नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने ट्रांजिट कैंप की मेन सड़क के खराब होने और जलभराव के चलते सड़क पर धान रोपकर पुष्कर सिंह धामी सरकार (Protest against Dhami government in Rudrapur) का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़े किए.