उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा विरोध, सड़क पर की धान की रोपाई - Congress Protest in Rudrapur

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में धामी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest against Dhami government in Rudrapur) किया. कांग्रेस ने बदहाल सड़क पर धान की रोपाई (Congress protested by planting paddy on the road) कर विरोध जताया.

Congress protested against Dhami government by planting paddy on the road
धामी सरकार के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस

By

Published : Jun 30, 2022, 4:55 PM IST

रुद्रपुर: एक ओर जहां सरकार जनपद भर में अपने 100 दिन पूरे होने पर लाभार्थी सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है, वहीं ट्रांजिट कैंप में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरसात के कारण जलमग्न सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया.

रुद्रपुर के शिव नगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने ट्रांजिट कैंप की मेन सड़क के खराब होने और जलभराव के चलते सड़क पर धान रोपकर पुष्कर सिंह धामी सरकार (Protest against Dhami government in Rudrapur) का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़े किए.

पढ़ें-हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

ट्रांजिट कैंप शिवनगर के पार्षद मोहन कुमार ने कहा कि सरकार जहां आज अपने उत्तराखंड में दोबारा से सत्ता में आने के 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है वहीं ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग पर सरकार की उपलब्धि देखी जा सकती है. ट्रांजिट कैंप की सड़क पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details