उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत पर FIR के बाद गरमाई राजनीति, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता - काशीपुर कांग्रेस का विरोध

काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसी हरीश रावत पर एफआईआर का विरोध कर रहे हैं.

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.

By

Published : Oct 25, 2019, 4:00 PM IST

काशीपुर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई का शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं. काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

दरअसल 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सीबीआई ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत और पत्रकार उमेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. वहीं कांग्रेस नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं.

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.

यह भी पढ़ें-इस मंदिर में बिना भगवान के होती है मां जानकी की पूजा, लगते हैं सीता माता के जयकारे

वहीं विरोध के दौरान संदीप सहगल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को सचेत करने की कोशिश की है कि अगर एफआईआर वापस नहीं ली गई तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरेगा तथा ईंट से ईंट बजा देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details