काशीपुर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई का शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं. काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका.
दरअसल 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सीबीआई ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत और पत्रकार उमेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. वहीं कांग्रेस नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं.