उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: दूसरे दिन भी जारी रहा कांग्रेसियों का विरोध- प्रदर्शन, बोले- नहीं चाहिए कॉम्प्लेक्स - 60 करोड़ कांप्लेक्स

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने नगर निगम स्थित कारगिल शहीद वाटिका पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 60 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कॉम्प्लेक्स को लेकर विरोध जताया.

image
काशीपुर कांग्रेस विरोध

By

Published : Aug 24, 2020, 3:17 PM IST

काशीपुर: नगर निगम परिसर में प्रस्तावित 60 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कॉम्प्लेक्स के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सागर के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने नगर निगम स्थित कारगिल शहीद वाटिका पर प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को पंपलेट बांटकर जागरूक भी किया.

बता दें कि, काशीपुर नगर निगम ने प्रस्तावित 60 करोड़ के कॉम्प्लेक्स को लेकर बीते दिन से कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इस दौरान जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. वहीं, आज दूसरे दिन कांग्रेसियों ने नगर निगम के व्यापारियों को पंपलेट बांटे और जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें:सुशांत केस के बाद विहिप की मांग- साधुओं की हत्या की भी हो सीबीआई जांच

महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बताया कि नगर-निगम के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा प्रस्तावित 60 करोड़ के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तैयार करने के लिए नगर निगम के पार्क सहित कारगिल शहीद वाटिका को ध्वस्त किया जाएगा. उनकी मांग है कि सभी की रायशुमारी के बाद ये काम किया जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मुक्ता सिंह ने कहा कि मॉल की आवश्यकता नहीं है. उनकी मांग है कि तीन साल से अधर में लटके आरओबी का निर्माण शीघ्र किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details