काशीपुर: नगर निगम परिसर में प्रस्तावित 60 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कॉम्प्लेक्स के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सागर के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने नगर निगम स्थित कारगिल शहीद वाटिका पर प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को पंपलेट बांटकर जागरूक भी किया.
बता दें कि, काशीपुर नगर निगम ने प्रस्तावित 60 करोड़ के कॉम्प्लेक्स को लेकर बीते दिन से कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इस दौरान जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. वहीं, आज दूसरे दिन कांग्रेसियों ने नगर निगम के व्यापारियों को पंपलेट बांटे और जमकर नारेबाजी की.