रुद्रपुर:केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान कानूनों के विरोध में आज रुद्रपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारी कांग्रेसकार्यकर्ताओं ने किसान कानूनों को काला कानून बताया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस हमेशा ही उनके साथ खड़ी है.
केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान कानूनों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के भगत सिंह चौक में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने काले गुब्बारे छोड़ कर अपना विरोध दर्ज करवाया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार देश में किसानों के खिलाफ जो बिल लाये हैं वो किसानों की कमर तोड़ने वाला है.