उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह, कहा- ED का डर दिखाकर किया जा रहा उत्पीड़न - केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा देश भर में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ का विरोध किया है. रुद्रपुर में भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Jul 26, 2022, 3:18 PM IST

देहरादून:नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) आज भी पूछताछ कर रहा है. सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज कराया है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में नेता विपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और कांग्रेस के कई विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें-नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन, राहुल समेत 51 सांसद हिरासत में

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश पिछड़ रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी का डर दिखाकर कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकर देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. देश में डर और भय का माहौल है. सामाजिक ताना बाना बिखर रहा है. इस सब से जनता का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details