काशीपुर: विधायक हरभजन सिंह चीमा पर इलाके में विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए आज दर्जनों कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर काशीपुर में विकास कार्यों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो अगला प्रदर्शन हरभजन सिंह चीमा के आवास पर किया जाएगा और विधायक की शव यात्रा निकाली जाएगी.
कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने विधायक व राज्य सरकार पर काशीपुर में विकास न करने का आरोप लगाया और जबरदस्त नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेसी नेता रवि ढींगरा ने कहा कि काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. उनका आरोप है कि बीते ढाई वर्षों से काशीपुर में फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. इस कारण नगर में यातायात प्रभावित हो रहा है. जिससे नगरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.