रुद्रपुर: नगर में पिछले दिनों रुद्रपुर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. इस कार्रवाई के बीच पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ और उनके समर्थकों की प्रशासन की टीम के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद मुख्य नगर अधिकारी ने बेहड़ और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. ऐसे में शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुकदमे वापस लिए जाने की मांग को लेकर एश्ले हॉल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका.
पूर्व कांग्रेस मंत्री बेहड़ पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग. ये भी पढ़ें:राखी पर महिलाओं को तोहफा, सरकार ने फ्री किया बस का सफर
बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने बीती 8 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इस मामलें में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरी है और कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने रुद्रपुर की जनता की आवाज को बुलंद करने का काम किया है. वहीं, रुद्रपुर के मुख्य नगर अधिकारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जनभावनाओं को ठेस पहुंचाई है. बीजेपी की इस तानाशाही को कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस खिलाफ उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
गौर है कि रुद्रपुर के मुख्य नगर अधिकारी की तरफ से बीती 8 अगस्त को पूर्व केबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ और कांग्रेस के समर्थकों के ऊपर आईपीसी की धारा 186, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उन्होंने सरकार से अविलंब इन मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.