काशीपुर: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष हृदयेश के नेतृत्व में गुरुवार को काशीपुर में घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान दर्जनों युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. इस कार्यक्रम से पहले काशीपुर में कांग्रेसियों ने महंगाई और नए कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रीतम ने कहा कि इस सरकार में नौजवान से लेकर किसान तक सड़क पर हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार भी चरम पर है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमाई हुई हैं. ये सरकार कोरोना से लड़ने में भी पूरी तरह के विफल साबित हुई है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकारों को देखा है. दोनों में धरती-आसमान का अंतर है. कांग्रेस विकास की बात करती है, जबकी बीजेपी सद्भाव को खत्म करने की बात करती है.
पढ़ें-प्रभारी मंत्री मदन कौशिक पहुंचे उधम सिंह नगर, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक