उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर रोक से नाराज हुए कांग्रेसी, किया प्रदर्शन - गदरपुर न्यूज

गदरपुर में किसानों और कांग्रेसियों ने धान की ग्रीष्मकालीन रोपाई पर लगी रोक को लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने धान की रोपाई पर लगी रोक हटाने की मांग की.

gadarpur news
धान की ग्रीष्मकालीन रोपाई

By

Published : Jan 3, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 9:20 PM IST

गदरपुरः धान की ग्रीष्मकालीन रोपाई पर लगी रोक को लेकर किसानों और कांग्रेसियों में रोष है. इसी कड़ी में कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से धान की ग्रीष्मकालीन रोपाई पर रोक हटाने की मांग की.

जानकारी देते कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह.

कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि इस साल नवंबर और दिसंबर महीने में हुई अत्यधिक बारिश और ठंड से किसानों की मटर व सरसों की फसल नष्ट हो गई है. साथ ही गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. अब किसानों के पास ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई का ही सहारा है.

ये भी पढ़ेंःराज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, CM ने बेटियों की ज्यादा भागीदारी पर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर सरकार रोक लगा देगी तो किसानों को भारी नुकसान होगा. जिसे देखते हुए ग्रीष्मकालीन धान की रोपाई पर लगी रोक को हटा दिया जाए और धान लगाने की परमिशन दी जाए. साथ ही कहा कि गदरपुर तराई क्षेत्र में है. यहां पर जलस्तर की कोई कमी नहीं है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details