उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की उठायी मांग, सोशल मीडिया के जरिए कर रहे संपर्क - उत्तराखंड कांग्रेस

खटीमा में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने राज्य सरकार से लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडवासी लगातार सोशल मीडिया के जरिए घर लाये जाने की मांग कर रहे हैं.

uttarakhand congress
कांग्रेस ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर लाये जाने की मांग की.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 8:27 PM IST

खटीमा: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रदेश के हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. खटीमा में कांग्रेस पार्टी ने अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों को घर लाने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे लगभग 800 लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर घर लाये जाने की मांग की है.

सोशल मीडिया के जरिए कर रहे संपर्क.

खटीमा में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार से अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए देश के दस राज्यों में फंसे 800 लोगों ने घर लाये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इन लोगों में 300 लोग खटीमा के निवासी हैं.

पढ़ें:गदरपुर: पोल्ट्री फॉर्म को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, बंद करने की मांग

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नाम और फोन नंबर उन्हें भेजे हैं.

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द इन लोगों से संपर्क कर इनके घर वापसी की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन 800 लोगों ने संपर्क किया है वे सभी पंजाब, तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में फंसे हैं.

Last Updated : Apr 29, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details