खटीमा: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रदेश के हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. खटीमा में कांग्रेस पार्टी ने अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों को घर लाने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे लगभग 800 लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर घर लाये जाने की मांग की है.
खटीमा में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार से अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए देश के दस राज्यों में फंसे 800 लोगों ने घर लाये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इन लोगों में 300 लोग खटीमा के निवासी हैं.