काशीपुर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लगातार महंगाई, पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा काशीपुर पहुंची. काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ जोरदार तरीके से परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया.
बता दें कि, हल्द्वानी से शुरू हुई यात्रा कालाढूंगी और रामनगर होते हुए काशीपुर पहुंची है. इस मौके पर परिवर्तन यात्रा के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, कार्यकारी चारों अध्यक्ष रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और जीतराम मौजूद रहे.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. जिसकी शुरुआत परिवर्तन यात्रा के रूप में 3 दिन पूर्व खटीमा से शुरू होकर काशीपुर पहुंची है. यात्रा को लेकर लोगों में जोश और जुनून है. जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने और बदलने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है. जिस तरह से परिवर्तन यात्रा को लोगों का साथ मिल रहा है ऐसा लगता है कि निश्चित ही 2022 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेंगी.