रुद्रपुर: सरकार द्वारा जारी किए गए नए सर्किल रेटों को लेकर अब कांग्रेस सड़कों पर उतरने लगी है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किच्छा रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार से मांग की कि वह सर्किल रेटों में हुई बढ़ोतरी को वापस ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में जन आंदोलन करेगी.
उधम सिंह नगर के किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही सरकार का पुतला दहन किया.
सर्किल रेट के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन. ये भी पढ़े: कांग्रेस ने स्टेशन का संस्कृत में नाम लिखने का किया समर्थन, सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. प्रदेश की जनता का आशियाना देने की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी के सपने को तोड़ने का काम किया है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार बढ़े हुए सर्किल रेट वापस नहीं लेती है तो वे सरकार के खिलाफ जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.