काशीपुर: नगर निगम में 60 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्तावित होने वाले कॉम्पलेक्स को लेकर कांग्रेस ने व्यापारियों को पंफलेट बांटकर जागरूक किया. साथ ही कॉम्पलेक्स बनाने को लेकर विरोध भी किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सागर के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल में व्यापारियों को पंफलेट के जरिए जागरूक किया.
कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्रित होकर दुकान-दुकान जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए मॉल के व्यापारियों को जागरूक करने का काम किया. कांग्रेसियों ने व्यापारियों और काशीपुर की जनता से राय मांगी कि मॉल आवश्यक है या उससे पहले काशीपुर की मूलभूत सुविधाएं जो शहर में नहीं है? जिसकी वजह से काशीपुर का हर तबके के लोग परेशान हैं.
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर विधायक और मेयर के द्वारा काशीपुर के व्यापारियों को जिस तरह से शोषण किया जा रहा है. उसका हम खुलकर पुरजोर विरोध करते हैं. तीन साल से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य के चलते महाराणा प्रताप चौक तथा उसके आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है.