उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ की अवधि कम करने का कांग्रेस ने किया विरोध, लोगों की आस्था से खिलवाड़ बताया

उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ की अवधि घटाकर मात्र 28 दिन कर दी है. इसका कांग्रेस ने विरोध किया है. उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल भी खड़े किए हैं.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Feb 25, 2021, 4:02 PM IST

काशीपुर/हल्द्वानी: हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की राज्य सरकार ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की है. हालांकि कुछ दिनों पहले सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना की वजह से कुंभ 28 दिन का होगा. इस पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के नाम पर लोगों की अस्था से खिलवाड़ कर रही है.

कुंभ की अवधि को लेकर सरकार पर निशाना.

पढ़ें-देहरादून में बोले CM, दिल्ली दौरे से प्रदेश को मिली हजारों करोड़ की विकास योजनाएं

प्रीतम सिंह ने साधा निशाना

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की गाइड लाइन का हवाला देते हुए इसकी अवधि को कम करने का काम किया है. वहीं राज्य सरकार ने इस पर कैंची चलाते हुए और शॉर्ट कर दिया है. कोरोना की वजह से कुंभ की जो अवधि कम की गई है कांग्रेस उसका विरोध करती है. क्योंकि कुंभ 12 साल में एक बार आता है. लोगों की धार्मिक भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने भी किया विरोध

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के बहाने कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की अवधि कम करके लोगों की आस्था पर चोट पहुंचा रही है. कोरोना के बहाने सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैं. कुंभ 12 सालों में एक बार आता है. लोगों की इच्छा होती है कि वो एक बार जरूर कुंभ में गंगा स्नान करें. लेकिन सरकार ने बंदिशें लगाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. सरकार के इस फैसले से साधु-संत भी नाराज हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि कुंभ की व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए. ताकि उत्तराखंड की पूरे देश में तारीफ हो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details