काशीपुर:2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. जहां काशीपुर विधानसभा के पर्यवेक्षक रोहित बोहरा ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी भी काशीपुर पहुंची.
भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान नेहा जोशी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी केवल सोशल मीडिया पर ही सक्रिय है, धरातल पर नहीं. वहीं, उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि उनकी पार्टी में अंतरकलह लगातार बनी हुई है. उनमें आपस में ही जूते-चप्पल चलते हैं, जिससे सब वाकिफ है.
नेहा जोशी कहा आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. सत्ता में रहते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में बदलाव आया है. भाजयुमो द्वारा प्रदेश भर में बड़े आयोजन की शुरुआत की जा रही. इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्विटर से नए मतदाताओं के साथ संवाद एवं सरकार की नीतियों को अवगत कराकर भाजपा से जोड़ने की जिम्मेदारी भाजयुमो को मिली है. शीघ्र ही भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उत्तराखंड पहुंचेंगे. जब वह युवाओं के साथ संवाद करेंगे तो निश्चित ही पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव में महिला और युवाओं की अहम भूमिका रहेगी. महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. भाजपा विकास के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेगी. भाजपा ने पांच साल में बहुत से विकास के कार्यों को किया है. भाजपा में वापस कांग्रेस में जाने वाले नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि 2021 का जो युवा वोटर है, वह जान गया है कि स्वार्थ के लिए जो राजनीति में आया है. उसे युवा वोटर नकारने वाला है और फिर से प्रदेश में कमल ही खिलेगा. आम आदमी पार्टी भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है.