रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर रुद्रपुर विधानसभा की कांग्रेस पर्यवेक्षक अमिता भूषण (Amita Bhushan) रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत दावेदारों को ही मैदान में उतारा जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की 66 विधानसभा रुद्रपुर की पर्यवेक्षक बिहार की पूर्व विधायक अमिता भूषण रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने संभावित दावेदारों के साथ बैठक कर चुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई दावेदार सामने आए हैं. लेकिन टिकट कार्यकर्ता के अनुरूप दिया जाएगा. ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा, जिसकी लोकप्रियता क्षेत्र में हो.