रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर सिडकुल में शनिवार 11 फरवरी को पुलिस-प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने आत्मदाह की चेतावनी दी. दोनों एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का समर्थन करने पहुंचे थे. कंपनी के कर्मचारी अपनी कुछ मांगों लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. करीब दो घंटे तक कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कंपनी के बाहर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कहा कि मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को, ताकि लोगों को न्याय दे सकें.
जानकारी के मुताबिक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी से निकाले गए डिप्लोमाधारियों ने 11 फरवरी को फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कंपनी के गेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जैसे ही ये जानकारी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू को मिली, वो भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.
पढ़ें-Congress Protest: पुलिस हिरासत में हरीश रावत और करण माहरा, आंदोलनकारी से मिलने जा रहे थे शहीद स्मारक