बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में 20 गांव की करीब 6 हजार एकड़ भूमि प्रकरण तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अब बाजपुर के कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया है, साथ ही उन्होंने बाजपुर के मामले को सदन में उठाने की भी बात कही है.
बता दें कि बाजपुर के 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है, जिसके बाद से बाजपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में विगत 1 जून से जिलाधिकारी के आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे मौन उपवास का समर्थन किया और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को सदन में उठाने की बात कही.