गदरपुर:खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. गदरपुर-मतकोटा-दिनेशपुर मोटर मार्ग काफी समय से टूटा हुआ है, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सड़क की मरम्मत के लिए कांग्रेसियों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ नारेबाजी की.
गदरपुर-दिनेशपुर-मतकोटा मोटर मार्ग पर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ये सड़क हाल ही में 75 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी, लेकिन 75 दिनों में ही टूट गई. खस्ताहाल सड़क के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. स्थानीय कांग्रेस नेता कई बार सड़क की मरम्मत के लिए सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. नाराज होकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने कुमाऊं मंडल के यूथ अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ नारेबाजी की.