उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खस्ताहाल सड़क को लेकर कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन - उत्तराखंड न्यूज

गदरपुर-मतकोटा-दिनेशपुर मोटर मार्ग हाल ही में 75 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था, लेकिन बनने के कुछ दिनों बाद ही ये सड़क टूट गई थी. जिसकी दोबारा मरम्मत नहीं की गई. इसके विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

गदरपुर
गदरपुर

By

Published : Jun 16, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:34 PM IST

गदरपुर:खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. गदरपुर-मतकोटा-दिनेशपुर मोटर मार्ग काफी समय से टूटा हुआ है, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सड़क की मरम्मत के लिए कांग्रेसियों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ नारेबाजी की.

गदरपुर-दिनेशपुर-मतकोटा मोटर मार्ग पर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ये सड़क हाल ही में 75 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी, लेकिन 75 दिनों में ही टूट गई. खस्ताहाल सड़क के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. स्थानीय कांग्रेस नेता कई बार सड़क की मरम्मत के लिए सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. नाराज होकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने कुमाऊं मंडल के यूथ अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ नारेबाजी की.

जर्जर सड़क को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

पढ़ें- पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

किशोर कुमार ने कहा कि एक तरफ तो कैबिनेट मंत्री पांडे दावा करते हैं कि उनकी डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. दूसरी तरफ उनके क्षेत्र में ही सड़क खस्ताहाल पड़ी है. उनके सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details