काशीपुर: अपने रसूक का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस नेता नौशाद सम्राट ने जसपुर विद्युत विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया है. कांग्रेसी नेता अपनी फैक्ट्री में बिजली का इस्तेमाल करने के बावजूद लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते जसपुर प्रशासन ने कांग्रेस नेता के फैक्ट्री को सील कर दिया है.
मामला जसपुर क्षेत्र का है, जहां कांग्रेस नेता नौशाद सम्राट अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए लंबे समय से अपनी फैक्ट्री में बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से विद्युत विभाग का लाखों रुपए का बिल बकाया है. मामले में जसपुर प्रशासन ने नौशाद सम्राट की शर्मा टिंबर ट्रेडर्स प्लाईवुड फैक्ट्री सील कर दिया.