रुद्रपुरःउधमसिंह नगर जिले के टांडा जंगल से गुजरने वाली सड़क पर गुरुवार सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे शिवम विश्वास की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. शिवम की मौत की खबर के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुवार सुबह पंतनगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार कांग्रेस नेता मालती विश्वास के बेटे शिवम विश्वास की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक विशाल हलदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आपातकालीन सेवा से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया है.