गदरपुर: उत्तराखंड पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों से नाराज कांग्रेसी नेता एवं क्षेत्रीय किसान नेता प्रीत ग्रोवर ने गदरपुर में अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ग्रोवर ने पुलिस की कड़ी निंदा करते हुए कई सवाल खड़े किए.
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए जा रहे किसानों को रोकने की प्रीत ग्रोवर ने आलोचना की. उन्होंने किसानों पर लगाए गए मुकदमों की भी कड़े शब्दों में निंदा की. प्रीत ग्रोवर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा साफ शब्दों में निर्देश दिए गए हैं कि, किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को कहने का पूरा हक है. इसलिए उन्हें जाने से कोई रोक नहीं सकता. लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने सरकार के दबाव में किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया.