रुद्रपुर:केंद्र सरकार द्वारा 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा के बाद कांग्रेसी नेता गणेश उपाध्याय ने इसे किसानों के साथ छल बताया है. उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत के बदौलत ही लॉकडाउन सफल रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने फसलों के दामों में महज 4 से 5 फीसदी बढ़ोतरी कर किसानों को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भारत सरकार के कृषि सचिव को भी हाईकोर्ट से नोटिस भी भिजवाएंगे.
बता दें, केंद्र सरकार की तरफ से 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा के बाद पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ गणेश उपाध्याय ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान देश के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था करना किसानों की वजह से संभव हो पाया है. ऐसे में मोदी सरकार का ऐसा कानून लाना चाहिए, ताकि जो किसान घर से उत्पाद बेचते हैं, उसे वहीं से खरीदें और उसकी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीद करें.
पढ़ें-सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की