उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फोटो खिंचवाने के लिए आपस में भिड़े कांग्रेसी, वीडियो वायरल - उत्तराखंड न्यूज

रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने पूर्व प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. लेकिन वहां से बाहर आते ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jan 4, 2020, 8:28 PM IST

रुद्रपुर:कार्यक्रमों का श्रेय लेने और मीडिया में बने रहने के लिए नेता क्या कुछ नहीं करते हैं. ऐसा कुछ शनिवार को रुद्रपुर में देखने को मिला, जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व महासचिव हरीश पनेरु, नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा से नाराज हो गए. हरीश की नाराजगी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और रुद्रपुर नगर अध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु रुद्रपुर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं.

नाराजगी का वीडियो वायरल

पढ़ें- गोपेश्वर पहुंचे कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, CAA की गिनाईं खूबियां

दरअसल, रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान फोटो खींचवाने के लिए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने पूर्व प्रदेश महासचिव को धक्का देकर पीछे कर दिया और खुद आगे आ गए. जिलाधिकारी के सामने तो किसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन कलेक्ट्रेट से बाहर आते ही हरीश पनेरु जगदीश तनेजा से भीड़ गए. तभी किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

पढ़ें-इंदिरा अम्मा कैंटीन पर लटका ताला, सब्सिडी न मिलने से संचालक परेशान

वीडियो में पूर्व प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में वह यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि अगर आगे से ऐसा होगा तो वे किसी भी कार्यक्रम में नही आएंगे.

जब इस बारे में हरीश पनेरु से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. वीडियो कहां और कब का है उन्हें मालूम नहीं है. लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details