उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर कांग्रेस नेता पर हमला, सिर में आई गंभीर चोट - Congress President Jagdish Taneja

रुद्रपुर में शराब माफिया ने शराब बेचने का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. कांग्रेस शहर महामंत्री अर्जुन विश्वास के सिर गंभीर चोट आई हैं. मामले में पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

rudrapur latest crime news
रुद्रपुर अवैध शराब बिक्री न्यूज

By

Published : Dec 26, 2021, 12:37 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद में नशे के कारोबार करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अब विरोध कर रहे लोगों को ही अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है. जहां पर शनिवार देर शाम कांग्रेस शहर महामंत्री अर्जुन विश्वास पर शराब माफिया ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल अर्जुन विश्वास को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस महानगर अध्य्क्ष जगदीश तनेजा व जिला महासचिव सुशील गाबा सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता अस्प्ताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि अर्जुन विश्वास को कुछ लोगों ने सूचना दी कि ढाल के समीप में अवैध शराब बेची जा रही है.

अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर कांग्रेस नेता पर हमला.

यह सुनते ही जब अर्जुन विश्वास वहां पहुंचे तो वहां पर शराब माफिया नें अपने पूरे परिवार के साथ यह कहते हुए हमला कर दिया कि यहां तो पुलिस कभी नहीं आती तुम कैसे आ गए. अर्जुन विश्वास ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन धारदार हथियारों से हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि शराब माफिया की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हमला करने वालों को अगर जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो धरना दिया जाएगा.

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ठेकेदार ने चुपचाप पोस्टमार्टम कराकर शव घर छोड़ा, परिजनों ने दिया धरना

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि घायल का इलाज किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details