रुद्रपुरःवैश्विक महामारी कोविड 19 की जंग में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. जिनका जगह-जगह सम्मान हो रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीपीयू के जवानों को सम्मानित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीपीयू कर्मियों को शॉल और फूलों की माला पहना कर उनका आभार जताया.
दरअसल, रुद्रपुर में जिला मुख्यालय में तैनात सीपीयू (सिटी पैट्रोल यूनिट) के तमाम जवानों को डीडी चौक पर कांग्रेसियों ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही उनका हौसला अफजाई की.