उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता में कांग्रेसियों ने की बैठक, राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने पर जोर - खटीमा ताजा खबर

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब देहरादून में राहुल गांधी की रैली होनी है. जिसे लेकर नानकमत्ता में कांग्रेसियों ने बैठक की और रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने पर जोर दिया.

congress held meeting in nanakmatta
नानकमत्ता में कांग्रेस की बैठक

By

Published : Dec 13, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:46 PM IST

खटीमाःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आगामी 16 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में रैली को सफल बनाने के लिए नानकमत्ता में बैठक (congress held meeting in nanakmatta) का आयोजन किया गया.

उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा (former MLA Gopal Singh Rana) के नेतृत्व में कांग्रेस की एक बैठक (Nanakmatta Congress meeting) हुई. जिसमें 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली (Rahul Gandhi Rally in Dehradun) को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं को रैली में भीड़ जुटाने पर जोर (Crowd Gathering in Rahul Gandhi Rally) दिया गया. साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्थानीय लोगों को रैली में जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए.

नानकमत्ता में कांग्रेसियों की बैठक.

ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी की रैली में पूर्व सैनिक होंगे सम्मानित, आर्य बोले- BJP कुछ भी कर ले, आएगी कांग्रेस

गौर हो कि आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में होने वाली इस विशाल रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तराखंड के सह प्रभारी दीपिका पांडे प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत वरिष्ठ कांग्रेसजन भाग लेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए लिए नानकमत्ता में कांग्रेसी कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं.

वहीं, 16 दिसंबर यानी विजय दिवस के मौके पर राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड से जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के सामने राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने की बड़ी चुनौती है. साथ ही पीएम मोदी की जनसभा से दोगुनी भीड़ जुटाने का दावा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस पदाधिकारी टिकट के दावेदारों को आलाकमान की नजर में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की लक्ष्य दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी की रैली में दावेदारों के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन, भीड़ जुटाने का मिला लक्ष्य

पीएम मोदी की रैली से है मुकाबला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Dehradun Election Rally) की जनसभा के बाद कांग्रेस पर मोदी की रैली में मौजूद भीड़ से ज्यादा संख्या में लोगों को जुटाने की चुनौती है. खास बात यह है कि राहुल गांधी की जनसभा के लिए भी कांग्रेस ने उसी परेड ग्राउंड को चुना है, जहां कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में कांग्रेस जनता में बड़ा संदेश देने के लिए इस जनसभा में ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश करेगी.

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details