उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देव याचना यात्रा के 16 वें दिन गदरपुर पहुंचे कांग्रेसी, त्रिवेंद्र सरकार को बताया जनता विरोधी

त्रिवेंद्र सरकार की निरंकुशता एवं जन विरोधी फैसले के खिलाफ कांग्रेसी प्रदेशभर में 17 दिवसीय देव याचना यात्रा निकाल रहे है. 16 वें दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में यह यात्रा रविवार को गदरपुर पहुंची.

etv bharat
कांग्रेस की देव याचना यात्रा

By

Published : Mar 2, 2020, 1:08 PM IST

गदरपुर: प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लिए गए जन विरोधी फैसले के खिलाफ कांग्रेसी 17 दिवसीय उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा निकाला रहे हैं. जिसका रविवार को 16 वां दिन था. पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की देवयाचना यात्रा 16 वें दिन गदरपुर पहुंचे, जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया.

कांग्रेस की देव याचना यात्रा

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कांग्रेस को कोस रही है लेकिन, भाजपा सरकार खुद अपने कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने मंहगाई और सस्ती शराब के मामले में भी त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि 16वें दिन हम सब 5500 किलोमीटर चलकर 12 जनपदों की यात्रा करने के बाद उधम सिंह नगर के गदरपुर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:खटीमा: नालियों के गंदे पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसलें

देवयाचना यात्रा में शामिल पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड की भाजपा सरकार जनविरोधी फैसलों से जनता को परेशान करने का काम रही है. पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details