सितारगंज में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन खटीमाःउत्तराखंड में धान खरीद का मामला गरमा रहा है. किसानों को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. आज सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसानों और कांग्रेसियों ने सितारगंज कृषि अनाज मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लेकर सरकार पर धान खरीद में लूट का आरोप लगाया.
दरअसल, सरकारी क्रय केंद्र में धान खरीद एक अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर से स्थापित किए जाने के मामले में किसानों ने कांग्रेसियों के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान सितारगंज मंडी समिति में किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसमें कांग्रेसी भी आ गए और जमकर प्रदर्शन किया.
सितारगंज में कांग्रेस का प्रदर्शन इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने किसानों के सपोर्ट में जमकर नारेबाजी की. सितारगंज कृषि मंडी में किसानों के समर्थन में किए गए धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर धान खरीद में किसानों से लूट मचाने का आरोप मढ़ा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 8.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य, इस रेट में खरीदेगी सरकार
कांग्रेस नेताओं का कहना था है कि अमूमन हर साल एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू की जाती है. इस बार भी सरकार की ओर से एक अक्टूबर को खरीद शुरू करने की बात कही गई, लेकिन धान क्रय केंद्र 10 अक्टूबर से स्थापित किए गए हैं, जिनमें अभी भी किसानों का धान नहीं तौला जा रहा है.
कांग्रेसियों का आरोप था कि किसान को धान खरीद के नाम पर सरकार की ओर से लूटने का प्रयास किया जा रहा है. किसान अपना धान औने पौने दामों पर बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं. इसलिए उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जल्द कानून बनाएं.