उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का 'बाजपुर बचाओ' आंदोलन, थाली और ताली बजाकर किया प्रदर्शन - Bajpur Land Case

उधमसिंह नगर के बाजपुर में जमीन के मामले को लेकर कांग्रेस ने थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार दो महीने बीत जाने के बाद भी 20 गांवों की जमीन का मसला हल नहीं कर पाई है.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन

By

Published : Jul 31, 2020, 8:43 AM IST

बाजपुर: उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में 20 गांवों की लगभग छह हजार एकड़ भूमि प्रकरण में कांग्रेसियों ने ताली और थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया. बाजपुर बचाओ मुहिम में भूमि प्रकरण को लेकर लगातार प्रदर्शन करते हुए दो माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले का निपटारा नहीं किया गया.

कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों के जमीन प्रकरण को लगातार दो महीने से अनसुना कर रही है. सरकार ने कोरोना काल के दौरान थाली और ताली बजाकर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचाने का प्रयास किया था. लेकिन भूमि विवाद का मामला कोरोना काल से बहुत छोटा है. सरकार से थाली और ताली बजाकर किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस कराए जाने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सहकारी समिति कर्मचारी की जेब से उड़ाए एक लाख, CCTV में कैद घटना

भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो अगस्त तक किसानों के हक में निर्णय दिए जाने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता राजनीति चमकाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details