बाजपुर: उत्तराखंड में कोरोन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति उधम सिंह नगर जिले की है. बाजपुर में शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने की मांग की है.
हाल ही में बाजपुर में कोरोना के कई मामले सामने आए है. चिंता की बात ये है कि कोरोना ने ग्रामीण इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इसीलिए कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन से बाजपुर में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.