उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, कांग्रेस ने सीएम से की मुआवजे की मांग

प्रदेश में किसानों की साल भर की मेहनत को बारिश ने बर्बाद कर दिया है. किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खराब हो गई है, जिसको लेकर किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों की समस्या को देखते हुए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने एसडीएम के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 1:21 PM IST

कांग्रेस ने सीएम से की मुआवजे की मांग

खटीमा:बेमौसम बरसात के कारण किसानों की गेहूं की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. किसानों का कहना है कि बारिश ने उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है. वहीं खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

विगत दिनों लगातार हुई बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. छोटे किसान तो भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. वहीं अब किसानों की खराब हुई फसल को लेकर राजनीति में शुरू हो गई है. किसान संगठनों द्वारा गेहूं की फसल के मुआवजे के लिए लगातार प्रदर्शन जारी है.
पढ़ें-लक्सर सेठपुर गांव में लोगों के सूख रहे हलक, दो महीने से पानी ना आने से ग्रामीणों में रोष

खटीमा तहसील में कांग्रेसी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीम रविंद्र बिष्ट का घेराव किया. साथ ही किसानों को जल्द उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा. इस मौके पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने बताया कि किसानों की बेमौसम बरसात के कारण खराब हुई गेहूं की फसल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन दिया है. उन्होंने मांग की है प्रति एकड़ पचास हजार की रकम पीड़ित किसान को दी जाए, जिससे किसान अपना गुजर बसर कर सकें.

Last Updated : Apr 5, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details