खटीमाः नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को खटीमा में जनसंपर्क किया. यहां चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे हरीश रावत रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता आने पर देश की 20 प्रतिशत जनता को 72,000 रुपये देगी. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में कांग्रेस पार्टी के नैनीताल-उधम सिंह नगर जनपद सीट के प्रत्याशी हरीश रावत ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ता आने पर 20 प्रतिशत गरीब जनता के खाते में 72,000 रुपये कांग्रेस देगी. वहीं इस रकम की व्यवस्था उद्योग जगत से की जाएगी, क्योंकि उद्योग जगत अरबों की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर फल-फूल रहा है.