श्रीनगरःविधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार इन दिनों अपने आखिरी मुकाम पर है. राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं ने उत्तराखंड में डेरा डाल रखा है. गुरुवार को पौड़ी के श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा कर गढ़वाल की एक दर्जन के अधिक सीटों की जनता को संबोधित किया साथ ही जनता से भाजपा को जीताने का आह्वान किया. तो दूसरी तरफ श्रीनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल थलीसैंण के चोपड़ा कोट के बगवाड़ी मैदान में जनसभा कर अपने लिए वोट बैंक बढ़ाने की जद्दोजहद कर रहे थे. गणेश गोदियाल ने अपना संबोधन गढ़वाली में शुरू किया और सबसे पहले देरी से आने पर सिर झुकाकर जनता से माफी मांगी.
हालांकि, खास बात ये थी कि जिनती भीड़ पीएम मोदी की जनसभा में थी, उतनी ही भीड़ गणेश गोदियाल की जनसभा में भी उमड़ी थी. गणेश गोदियाल ने जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने अपने संबोधन को गढ़वाली में शुरू करते हुए धन सिंह रावत पर कई कटाक्ष किए. धन सिंह रावत की घस्यारी योजना पर भी कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि जहां 21वीं में सदी जनता उच्च शिक्षा की बात कर रही है. धन सिंह रावत प्रदेश की महिला शक्ति को घास काटने के लिए उनके हाथों दरांती दे रहे हैं. अगर घस्यारी किट देना है तो अपनी पत्नी की हाथों में दें. वह अपने बच्चों तो उच्च शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं और महिलाओं को घस्यारी किट दे रहे हैं.