उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थलीसैंण में गोदियाल बोले, 'तुमुन 3 दिन चौकीदारी कन, वैका बाद 5 साल मि तुमर चौकीदारी करलु' - Public meeting in the Bagwadi ground of Chopra Kot

श्रीनगर में आज एक तरफ जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी गरज रहे थे तो दूसरी तरफ थलीसैंण में गणेश गोदियाल दहाड़ रहे थे. दोनों की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी. इस मौके पर गढ़वाली में गोदियाल ने जनता से कहा कि 'तुमन 3 दिन चौकीदारी कन, वैका बाद 5 साल तुमर चौकीदारी मि करलु' मतलब आप लोग तीन दिन चौकीदारी करें और उसके बाद पांच साल में तुम्हारी चौकीदारी करूंगा.

Ganesh Godiyal
गणेश गोदियाल

By

Published : Feb 10, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:35 PM IST

श्रीनगरःविधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार इन दिनों अपने आखिरी मुकाम पर है. राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं ने उत्तराखंड में डेरा डाल रखा है. गुरुवार को पौड़ी के श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा कर गढ़वाल की एक दर्जन के अधिक सीटों की जनता को संबोधित किया साथ ही जनता से भाजपा को जीताने का आह्वान किया. तो दूसरी तरफ श्रीनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल थलीसैंण के चोपड़ा कोट के बगवाड़ी मैदान में जनसभा कर अपने लिए वोट बैंक बढ़ाने की जद्दोजहद कर रहे थे. गणेश गोदियाल ने अपना संबोधन गढ़वाली में शुरू किया और सबसे पहले देरी से आने पर सिर झुकाकर जनता से माफी मांगी.

हालांकि, खास बात ये थी कि जिनती भीड़ पीएम मोदी की जनसभा में थी, उतनी ही भीड़ गणेश गोदियाल की जनसभा में भी उमड़ी थी. गणेश गोदियाल ने जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने अपने संबोधन को गढ़वाली में शुरू करते हुए धन सिंह रावत पर कई कटाक्ष किए. धन सिंह रावत की घस्यारी योजना पर भी कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि जहां 21वीं में सदी जनता उच्च शिक्षा की बात कर रही है. धन सिंह रावत प्रदेश की महिला शक्ति को घास काटने के लिए उनके हाथों दरांती दे रहे हैं. अगर घस्यारी किट देना है तो अपनी पत्नी की हाथों में दें. वह अपने बच्चों तो उच्च शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं और महिलाओं को घस्यारी किट दे रहे हैं.

थलीसैंण में गढ़वाली में गणेश गोदियाल ने की अपील

ये भी पढ़ेंः UTTARAKHAND ELECTION: रुद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर AAP प्रत्याशी ने मांगा वोट, गिनाईं प्राथमिकताएं

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी धर्म की बात करते हैं. लेकिन मैंने बदरीनाथ समिति के अध्यक्ष रहते सरकार से कोई मानदेय नहीं लिया. धन सिंह रावत ने श्रीनगर के थलीसैंण के प्रसिद्ध बिन्देश्वर मंदिर का काम भी रुकवा दिया. जबकि तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह ने बताया है कि मंदिर वन अधिनियम के अंतर्गत नहीं आता है. भाजपा सरकार को रोजगार की चिंता नहीं है. हम हर घर से एक सदस्य को काम देगें.

गणेश गोदियाल ने कहा कि मैंने क्षेत्र को OBC का दर्जा दिलवाया. जिससे क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाएं विकसित हुईं. भाजपा सरकार रोजगार देने में असफल रही. अब राज्य में कांग्रेस की सरकार आ रही है. क्षेत्र के लोगों को हर घर से सरकार में रोजगार मिलने जा रहा है. गणेश गोदियाल ने जनता से कहा कि अब आपको सिर्फ 14 फरवरी मतदान तिथि तक क्षेत्र में कांग्रेस के लिए तीन दिन की चौकीदारी करनी है. इसके बाद अगले 5 साल आपकी चौकीदारी का जिम्मा मेरा है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details