खटीमा:डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो उनके द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ चंपावत जिले के बनबसा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. जिसके आम जनता बहुत परेशान है. सरकार का मूल्य वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.