उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, सरकार का फूंका पुतला - uttarakhand governemnt

डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ चंपावत जिले के बनबसा में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया.

Khatima
खटीमा

By

Published : Jun 26, 2020, 2:54 PM IST

खटीमा:डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो उनके द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सड़क पर उतरी कांग्रेस.

डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ चंपावत जिले के बनबसा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. जिसके आम जनता बहुत परेशान है. सरकार का मूल्य वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.

पढ़ें:एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार जल्द ही बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पाई तो यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details