गदरपुर:कांग्रेस नेता व रुद्रपुर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल प्रसाद पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना का कांग्रेस ने विरोध किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया. गदरपुर क्षेत्र दिनेशपुर मुख्य चौराहे पर कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में पुतला फूंककर मांग की है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए. अन्यथा कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी. कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई.
लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका - कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका
कांग्रेस नेता व रुद्रपुर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल प्रसाद पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया. कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें:कोरोना टेस्टिंग के बाद ही महाकुंभ में मिलेगी एंट्री, महा आयोजन की हो रही तैयारी
बता दें कि, बीते शनिवार को जिला उधम सिंह नगर के मुख्यालय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक दिवसीय दौरा था. इस दौरान उन्हें सहकारिता के कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करना था. कांग्रेस ने जिले में आगमन पर मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान किया था. इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस के ओर से मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल ने पुलिस टीम की आंखों में धूल झोंककर मुख्यमंत्री काफिले के सामने काले गुब्बारे उड़ाते हुए मुख्यमंत्री वापस जाओ नारे लगाकर प्रदर्शन किया था. इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने नंदलाल पर लाठीचार्ज करते हुए उनको घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.