काशीपुर:काशीपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य की गति को धीमा बताते हुए आज महानगर कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को जगाने के लिए महाराणा प्रताप चौक के निकट निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर विधायक पुतला फूंका.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में आज दर्जनों कांग्रेसियों ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक चीमा के 19 वर्षीय कार्यकाल में यहां आरओबी निर्माण के रुप में पहला विकास कार्य हो रहा है. लेकिन खेद का विषय है कि करीब ढाई वर्षाें से निर्माणाधीन इस आरओबी का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है. धीमी गति से चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य से जनता परेशान हैं.
फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, विधायक का फूंका पुतला - Sandeep Sehgal
बीते तीन सालों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी से नाराज कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा का पुतला फूंका.
ये भी पढ़ें :देश-दुनिया में धूम मचा रहा टीना पुरोहित का लिखा 'THE STRANGER CONFESSION' उपन्यास
उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों का कारोबारियों का कारोबार चौपट हो गया है. सर्विस रोड दुरुस्त न होने से वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं. वहीं, पैदल यात्रियों को भी दिक्कत पेश आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य तमाम लोगों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए 'विधायक जागो, नींद से जागो' के नारे लगाए और विकास के मामले में क्षेत्रीय विधायक को पूरी तरह विफल बताया.