खटीमाःउत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में घपले को लेकर युवाओं का आंदोलन जारी है. युवा भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं ने रैली निकाली. इस दौरान आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच (recruitment scams in Uttarakhand) की मांग की.
उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की CBI जांच की मांग, कांग्रेस और बेरोजगार युवाओं ने निकाली रैली
उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं में रोष देखने को मिल रहा है. युवा इन घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. आज खटीमा में युवाओं को जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. जिन्हें कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने अपना समर्थन दिया.
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं का भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग (Jobs scam in Uttarakhand) को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. युवाओं को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दे रखा है. आज खटीमा में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा (Nanakmatta MLA Gopal Singh Rana) के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं ने खटीमा शहर में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग (CBI inquiry into recruitment scams) को लेकर रैली निकाली. इस दौरान युवा भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने के नारे लगाते रहे. युवाओं को कहना है कि कुछ लोगों ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. वो दिनरात मेहनत करते हैं, लेकिन नौकरी कोई और पा लेता है.
कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी (Congress MLA Bhuwan Kapri) ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. उनके साथ वर्तमान सरकार ने छल किया है. उनकी नौकरियों को बेचने का काम किया गया है. सभी युवाओं और कांग्रेस की मांग है कि सरकार तत्काल भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई को दें. ताकि बड़े-बड़े मगरमच्छ जो राजनीतिक रसूख के चलते एसटीएफ की जांच में बचे हुए हैं, वो भी पकड़े जाएं. साथ ही कहा कि खटीमा में पुलिस प्रशासन की ओर से रैली को असफल करने का जो प्रयास किया, वो पूरी गलत है. यदि किसी भी युवा पर पुलिस मुकदमा दर्ज करती है तो वो मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग जिले में भी बैठे कई 'हाकम सिंह', 80 अपात्र लोगों को बांटी नौकरी!