बाजपुर: 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण के मामले में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रविवार को कांग्रेस ने स्थानीय किसानों के साथ मिलकर सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया गया. हवन में 20 गांव की मिट्टी भी लाई गई थी. इस मामले में पिछले काफी समय से कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने बाजपुर क्षेत्र में 20 गांव की करीब 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी. काफी समय से कांग्रेस के नेता और स्थानीय ग्रामीण जमीन की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, 30 जुलाई को एक कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बाजपुर आए तो उन्होंने लोगों का आश्वसान दिया था कि 15 अगस्त से पहले इस मसले का हल निकाल दिया जाएगा.