उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: बेहड़ के समर्थन में आए प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी, कार्यकर्ताओं संग दिया धरना - State General Secretary Bhuvan Kapri

कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ खटीमा के शहीद स्मारक में प्रशासन द्वारा मुकदमे के विरोध में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी भी मौजूद थे.

कांग्रेस का धरना
कांग्रेस का धरना

By

Published : May 10, 2020, 9:57 AM IST

Updated : May 25, 2020, 2:57 PM IST

खटीमा: पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ पर रुद्रपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, बेहड़ पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगा था. जिसको लेकर नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा शहीद पार्क में धरना-प्रदर्शन किया.

बता दें कि, कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ खटीमा के शहीद स्मारक में प्रशासन द्वारा मुकदमे के विरोध में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

भुवन कापड़ी ने अपना विरोध जताते हुए कहा की एक ओर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखण्ड प्रशासन द्वेष भावना से कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ और यूथ कांग्रेस के महासचिव अब्दुल कादिर के खिलाफ प्रशासन ने बीजेपी के दबाव में द्वेष भावना से प्रेरित होकर मुकदमे दर्ज किए हैं.

पढ़ें-देहरादून: आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत, दिखे सख्त

वहीं, भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जिस तरह प्रशासन व्यवहार व द्वेष पूर्ण रवैया अपना रहा है काफी निराशाजनक है. उन्होंंने कहा कि बीजेपी के दबाव में आकर प्रशासन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे लिख रहा है. उसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना और दो घंटे का सांकेतिक उपवास कर अपना विरोध जताया है.

Last Updated : May 25, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details