उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत

शनिवार को केलाखेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन वाहनों के रास्ते को लेकर सुबह सरकडी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ पहुची. जिसमें जसपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया.

उधम सिंह नगर

By

Published : Mar 2, 2019, 7:05 PM IST

उधम सिंह नगर:जिले के केला खेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरकडी में खनन वाहनों के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया. इतना ही नहीं इस दौरान मौके पर एक पक्ष द्वारा हवा में तीन राउंड फायर भी की गई. जिससे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरी मामले की छानबीन में जुटी है.

केलाखेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन वाहनों के रास्ते को लेकर हुआ विवाद.

शनिवार को केलाखेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन वाहनों के रास्ते को लेकर सुबह सरकडी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ पहुची. जिसमें जसपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस के मुताबिक, अवैध खनन के वाहनों को गांव की सड़क से ले जाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, फायरिंग की घटना की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details